ऑथेंटिकेटर एप्प कंप्यूटर पर कैसे  इस्तेमाल करें, गूगल ऑथेंटिकेटर एप्प कैसे इस्तेमाल करें, माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर कैसे इस्तेमाल करें ?

अगर ये सब सवाल आपके मन में भी आ रहे हैं तो आज इस पोस्ट को पूरा पढ़े और जाने की किस तरह से आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ऑथेंटिकेटर एप्प  का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

ऑथेंटिकेटर एप्प क्या है ?

अगर आपने गूगल ऑथेंटिकेटर एप्प का इस्तेमाल अपने एंड्राइड फ़ोन में  किया होगा तो आप जानते होंगे की जब आप अपने अकाउंट को पूरी तरह सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो आप अपने अकाउंट में ट्व फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two Factor Authentication) या ट्व स्टेप वेरिफिकेशन (Two step Verification) का इस्तेमाल करते हैं |

इससे होता ये है की आप किसी भी वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट बनाते हैं और उस अकाउंट का पासवर्ड रखते हैं ताकि आप बाद में उस अकाउंट की मदद से लॉगिन कर सके |

अगर आपका पासवर्ड कोई जान जाये तो वह इंसान भी आपका अकाउंट चला सकता है आपके अकाउंट में लॉगिन करके, जो की आप बिलकुल नहीं चाहेंगे की आपके अनुमति के बिना वो इंसान आपका अकाउंट एक्सेस कर सके तो ऐसे स्तिथि में आप ट्व फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two Factor Authentication) या ट्व फैक्टर वेरिफिकेशन (Two Factor Verification) का इस्तेमाल करेंगे |

इससे ये होगा की जब वो इंसान आपके अकाउंट में लॉगिन करना चाहेगा तो यूजरनेम और पासवर्ड (Username And Password) डालने के बाद या तो आपके फ़ोन में एक (SMS) आएगा या फिर ऑथेंटिकेटर एप्प में से कोड डालना होगा तभी वो आपके अकाउंट में लॉगिन कर सकेगा |

ऑथेंटिकेटर एप्प में हर 30 सेकंड में कोड बदल जाता है तो इस तरह कोई भी उस कोड को अनुमान लगा कर नहीं डाल सकता है |

और इस तरह से आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा , इस लिए हर व्यक्ति को ऑथेंटिकेटर एप्प का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए |

आप ऑथेंटिकेटर एप्प का इस्तेमाल करके अपने गूगल अकाउंट, फेसबुक अकाउंट अवं अन्य बहुत सारे एकाउंट्स को सुरक्षित कर सकते हैं हैकर्स से |

ऑथेंटिकेटर एप्प एंड्राइड मोबाइल पर कैसे इस्तेमाल करें

चलिए आप को बताते हैं की आप कैसे ऑथेंटिकेटर एप्प का इस्तेमाल अपने मोबाइल फ़ोन पर कर सकते हैं

 

STEP 1.

गूगल प्ले स्टोर पर जाए और सर्च करें GOOGLE AUTHENTICATOR

 

SEARCH AUTHENTICATOR

STEP 2.

अब गूगल ऑथेंटिकेटर के बगल में इनस्टॉल (Install) पर क्लिक करें

 

INSTALL AUTHENTICATOR

STEP 3.

जब इनस्टॉल हो जाए तब ओपन (Open) पर क्लिक करें

OPEN AUTHENTICATOR

STEP 4.

अब गेट स्टार्टेड (Get Started) पर क्लिक करें

GET STARTED AUTHENTICATOR

STEP 5. 

अब Scan a QR Code पर क्लिक करें और  QR Code को स्कैन करें, जैसी ही  QR Code स्कैन हो जायेगा, जो अकाउंट आपने जोड़ा है वो अकाउंट वहां दिखने लगेगा और उस अकाउंट का कोड भी वही दिखेगा।

SETUP ACCOUNT AUTHENTICATOR

 

 

ऑथेंटिकेटर एप्प कंप्यूटर या लैपटॉप में कैसे इस्तेमाल करें

चलिए आप को बताते हैं की आप कैसे ऑथेंटिकेटर एप्प का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर कर सकते हैं

इसके लिए आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउज़र (GOOGLE CHROME BROWSER) होना आवश्यक है।

अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउज़र नहीं है तो आप पहले इसे डाउनलोड कर लीजिये फिर निचे दिए गए निर्देश को फॉलो कीजिये |

 

STEP 1.

सबसे पहले अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र (GOOGLE CHROME BROWSER) को खोलिये

 

STEP 2. 

https://authenticator.cc पर जाएँ और Add to Chrome पर क्लिक करें

add to chrome

 

STEP 3.

अब आप Chrome WebStore पर पहुंच जायेंगे फिर आपको Add to Chrome फिरसे क्लिक करना है और ये आपके ब्राउज़र पर इनस्टॉल हो जायेगा

add to chrome 2

 

STEP 4.

फिर आपको अपने ब्राउज़र पर AUTHENTICATOR का आइकॉन दिखने लगेगा

 

STEP 5.

अब आप AUTHENTICATOR एक्सटेंशन को क्लिक करके स्कैन वाले आइकॉन पे क्लिक करें (पेंसिल के बगल वाले आइकॉन को)

scan qr

 

STEP 6.

जिस QR Code को आपको जोड़ना है उसे स्कैन करलें आपका अकाउंट जुड़ जायेगा।

scan qr like this

 

कुछ महत्वपूर्ण बातें

ऑथेंटिकेटर को फोन या कंप्यूटर से हटाने (delete) करने से पहले ट्व फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two Factor Authentication) या ट्व स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) को अपने अकाउंट से बंद कर लें वरना आप अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाएंगे बिना ऑथेंटिकेटर के कोड के |

कभी किसी को भी अपने ऑथेंटिकेटर का कोड न बताये अन्यथा वो आपके अकाउंट में लॉगिन कर सकता है।

 

FREQUENTLY ASKED QUESTIONS (FAQ)

 

क्या ऑथेंटिकेटर हैक हो सकता है ?

नहीं ! क्यूंकि इनका कोड हर 30 सेकंड में बदल जाता है।

क्या ऑथेंटिकेटर किसी भी वेबसाइट में लगाया जा सकता है ?

नहीं ! हर वेबसाइट ऑथेंटिकेटर को सपोर्ट नहीं करता है।

क्या ऑथेंटिकेटर एप्प डिलीट होने के बाद वापस आ सकता है ?

नहीं ! इसे आपको delete करने से पहले अपने अकाउंट से हटाना होगा वरना आप लॉगिन नहीं कर सकेंगे अपने अकाउंट में।

 

FINAL WORD

 

इस ऑथेंटिकेटर की मदद से आप अपना अकाउंट सुरक्षित रख सकते हैं |

अब  आप समझ गए होंगे की ऑथेंटिकेटर एप्प  का इस्तेमाल मोबाइल पर कैसे करें  एवं ऑथेंटिकेटर एप्प का इस्तेमाल कंप्यूटर पर कैसे करना है।

अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है तो निचे comment करके हमें बताएं |

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *