क्या आप इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं या फिर आप धीरे इंटरनेट के स्पीड से परेशान हैं और आप ढूंढ रहे हैं की इंटरनेट के स्पीड को कैसे बढाए बैंड लॉक करके तो चलिए पहले जानते हैं बैंड होता क्या है और बैंड लॉक करना किसे कहते हैं।
क्या होता है नेटवर्क बैंड ?
नेटवर्क बैंड या फ्रीक्वेंसी बैंड वह होता है जो की हर टेलीकॉम कंपनी को स्पेक्ट्रम के द्वारा दिया जाता है जिससे की कमपनी अपने नेटवर्क को आप तक पहुंचाता है बिना किसी तार के |
हर कंपनी एक से ज्यादा फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करती है अपने सर्विस देने के लिए |
जैसे की जिओ इस्तेमाल करती है बैंड 5 (850 MHz), बैंड 3 (1800 MHz) अवं बैंड 40 (2300 MHz) |
कभी कभी हमारा फ़ोन किसी अच्छे बैंड से कनेक्ट हो जाता है तो हमे अच्छा इंटरनेट का स्पीड मिलने लगता है |
अच्छे बैंड मतलब है की उस बैंड से कम लोग कनेक्टेड हैं तो हमें अच्छा स्पीड मिलने लगता है ऐसे ही जिस बैंड से ज्यादा मोबाइल फ़ोन कनेक्टेड होंगे उस बैंड पर लोड भी ज्यादा होगा स्पीड धीरे ही मिलेगी |
हमारे किसी भी मोबाइल फ़ोन में ऐसा कोई ऑप्शन नहीं होता है जिससे की हम किसी एक बैंड के साथ अपने मोबाइल के नेटवर्क को लॉक कर सके जब तक हमारा फ़ोन (ROOTED) न हो |
आगे बढ़ने से पहले ये ध्यान रखे की हम इस पोस्ट में आपको आपके राऊटर में बैंड लॉक करना बता रहे हैं न की मोबाइल में तो आपके पास हुआवेई का राऊटर होना आवश्यक जरूरी है |
तो चलिए जानते हैं कैसे आप अपने हुआवेई राऊटर में बैंड लॉक करके इंटरनेट स्पीड बढ़ा सकते हैं |
कैसे बैंड लॉक करे और इंटरनेट स्पीड बढ़ाएं
चलिए क्रमबद्ध तरीके से जानते हैं की कैसे बैंड लॉक किया जाता है हुआवेई राऊटर में
STEP 1.
सबसे पहले आपको APKPURE से HUACTRL APP डाउनलोड करना होगा |
STEP 2.
अब इस एप्प को इनस्टॉल करना है
STEP 3.
अब ओपन पर क्लिक करके huactrl app को ओपन करें
STEP 4.
अब राऊटर डिटेल्स डाल कर सेव क्लिक करना है
STEP 5.
अब सेव करने के बाद सेट बैंड वाले ऑप्शन में पेंसिल पर क्लिक करना है
STEP 6.
सेलेक्ट करने के बाद अप्लाई पर क्लिक कर दें आपका बैंड लॉक हो जायेगा |
कुछ महत्वपूर्ण बातें
जब आप बैंड लॉक कर रहें हो उस वक्त राऊटर को ऑफ या बंद न करे इससे आपका राऊटर खराब हो सकता है |
ये एप्प केवल हुआवेई के राऊटर के साथ काम करता है |
FREQUENTLY ASKED QUESTIONS (FAQ)
क्या huactrl एप्प से मेरा राऊटर खराब हो जायेगा ?
नहीं ! आपका राऊटर खराब नहीं होगा।
क्या huactrl एप्प से किसी भी राऊटर में बैंड लॉक कर सकते हैं क्या ?
नहीं ! ये एप्प सिर्फ हुआवेई के राऊटर के साथ ही काम करता है।
क्या बैंड लॉक करने के बाद मुझे अच्छी स्पीड मिलेगी ?
हाँ ! आप अलग अलग बैंड पर लॉक करके देखें किसपे ज्यादा स्पीड मिल रहा है क्यूंकि हर जगह अलग अलग स्पीड मिलता है अलग अलग बैंड पर।
FINAL WORD
इस तरीके से आप अपने इंटरनेट के स्पीड को काफी ज्यादा बढ़ा सकते हैं |
अलग अलग जगहों पर अलग अलग स्पीड मिलता है अलग अलग बैंड पर |
अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है तो निचे comment करके हमें बताएं और इस पोस्ट को दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।