आप भी slow internet speed से परेशान है तो शायद आपने सोचा होगा कि चलो Band lock करके ही ईन्टर्नेट स्पीड बढ़ाये। पर आपको ये नही पता कि ये कैसे किया जाता है।

band लॉक करने के लिए आपका मोबाइल rooted होना जरूरी है, और उसमें snapdragon का processor होना जरूरी है, तभी ये तरीका काम करेगा।

चलिए क्रमबद्ध तरीके से जानते हैं।

मोबाइल में band lock कैसे किया जाता है ? | How to Lock Band in Mobile ?

 

STEP 1. सबसे पहले आप playstore से NETWORK SIGNAL GURU APP डाउनलोड करके ओपन कीजिये। 

 

मोबाइल में नेटवर्क बैंड कैसे लॉक करे Lock Network Band in Mobile

 

STEP 2. अब APP खोलिये और root permission दे दीजिए।

 

मोबाइल में नेटवर्क बैंड कैसे लॉक करे Lock Network Band in Mobile

 

STEP 3. अब एप्प के three dots को click करें। 

 

मोबाइल में नेटवर्क बैंड कैसे लॉक करे Lock Network Band in Mobile

 

STEP 4. अब forcing control पे क्लिक करें

 

मोबाइल में नेटवर्क बैंड कैसे लॉक करे Lock Network Band in Mobile

 

STEP 5. अब जिस भी बैंड पे आप लॉक करना चाहते है उसपे tick लगा दीजिये और जिस बैंड को आप नही चाहते है उसे से tick हटा दीजिये और ok पर क्लिक करके सेटिंग save कर लीजिए।

 

मोबाइल में नेटवर्क बैंड कैसे लॉक करे Lock Network Band in Mobile

 

STEP 6. अब OK पर क्लिक करदें।  

 

 

मोबाइल में नेटवर्क बैंड कैसे लॉक करे Lock Network Band in Mobile

 

अब आपका पसंदीदा बैंड लॉक हो चुका है । अब इस बैंड के अनुसार आपको इंटरनेट की स्पीड मिलेगी। 

 

बैंड लॉक करने के फायदे | Advantage of Band Lock

बैंड को लॉक करने का फायेदा ये है कि आप अगर सही से बैंड का चयन करते है तो आपको अच्छी स्पीड मिलेगी पर उस बैंड पर कम लोड होना चाहिए।

अलग अलग बैंड पर सेटिंग करके चेक कर लीजिए कि किसपे ज्यादा स्पीड मिल रहा है आपको ।

 

बैंड लॉक करने के नुकसान | Disadvantage of Band Lock  

बैंड लॉक करने के नुकसान भी है जैसे कि अगर आपने किसी एक बैंड पर नेटवर्क को लॉक कर दिया और आप किसी ऐसी जगह पर चले गए जहाँ पर वो बैंड नही पकड़ता है मोबाइल में तो आपकी बैटरी जल्दी खत्म होगी और आपका नेटवर्क भी नही पकड़ेगा। इसलिए जब भी बैंड लॉक करें तो ध्यान रखे इस बात का। 

 

छवि से समझिये | Learn From Images 

 

कुछ जरुरी बातें | Some Important Tips

कुछ जरुरी बातें जान लीजिये:-

  • हर जगह पर हर बैंड काम नहीं करते है किसी क्षेत्र में कोई बैंड काम करता है तो किसी क्षेत्र में कोई दूसरा बैंड काम करता है। 
  • जब भी मोबाइल ऑफ़ करके ऑन करेंगे तो आपको फिरसे बैंड लॉक करना होगा। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | Frequently Asked Questions (FAQ)

क्या बैंड लॉक करने से इंटरनेट स्पीड बढ़ जाता है ?

हमेशा नहीं। जब उस बैंड पर कम लोग जुड़े हुए होंगे तब आपको ज्यादा स्पीड मिलेगी।

क्या बैंड लॉक करने से मोबाइल पर असर पड़ेगा ?

हाँ ! थोड़ा असर पड़ेगा क्यूंकि जो बैंड आपने सेलेक्ट किया होगा वह बैंड अगर आपसे ज्यादा दूर होगा तो आपके मोबाइल की बैटरी ज्यादा खर्च होगी।

 

अंतिम शब्द | Final Words  

 

उम्मीद है की आपको मोबाइल में नेटवर्क बैंड कैसे लॉक करे | Lock Network Band in Mobile जरूर पसंद आया होगा और आपको कुछ  नया सीखने को मिला होगा और आप अपने दोस्तों के साथ इसे share जरूर करेंगे।

 

अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है या हमे कोई  सुझाव देना चाहते हैं तो निचे comment करके हमें बताएं।

इस post को दोस्तों के साथ share करना न भूलें।  ध्यन्यवाद।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *