आज हम आपको बताएँगे ब्राउज़र एक्सटेंशन्स क्या है | WHAT IS BROWSER EXTENSION के बारे में।
अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो आप ब्राउज़र का इस्तेमाल जरूर करते होंगे इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए ।
आप इंटरनेट चलाने के अपने अनुभव को और बेहतरीन बना सकते हैं “एक्सटेंशन” का इस्तेमाल करके।
बस आपको एक्सटेंशन अपने ब्राउज़र में इनस्टॉल करना होता है और वे एक्सटेंशन आपके मुश्किल काम को आसान कर देते हैं।
चलिए जानते एक्सटेंशन्स क्या हैं जो की आपके काम को और भी आसान बना सकते हैं और आपके इंटरनेट चलाने के अनुभव को और अच्छा कर सकते हैं ।
एक्सटेंशन क्या है ? | WHAT IS EXTENSION ?
एक्सटेंशन एक ब्राउज़र का part होता है जिसकी मदद से हम अपने ब्राउज़र में अतिरिक्त कार्यक्षमता जोड़ सकते हैं, और अपने ब्राउज़र से बेहतर काम करवा सकते हैं।
एक्सटेंशन छोटे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम हैं जो ब्राउज़िंग अनुभव को आसान बनाते हैं ।
एक्सटेंशन HTML, JavaScript और CSS जैसी वेब तकनीकों पर बनाए जाते हैं।
गूगल क्रोम में एक्सटेंशन कैसे इनस्टॉल करे | HOW TO INSTALL EXTENSION IN GOOGLE CHROME BROWSER
अगर आप गूगल क्रोम ब्राउज़र में एक्सटेंशन इनस्टॉल करना चाहते हैं तो आपको CHROME WEB STORE पर जाना होगा और आप वहाँ से नए नए क्रोम एक्सटेंशन को डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं।
CHROME WEB STORE से एक्सटेंशन डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए निचे दिए गए निर्देश को देखिये।
STEP 1. अपना गूगल क्रोम ब्राउज़र खोलें
STEP 2. CHROME WEB STORE पर जाएँ
STEP 3. जो एक्सटेंशन आपको डाउनलोड करना है उसे SEARCH BOX में सर्च करें
STEP 4. अब जो एक्सटेंशन आपने सर्च किया है उसके नाम पर क्लिक करें
STEP 5. अब उस एक्सटेंशन का HOMEPAGE खुल जायेगा, वहां पर “ADD TO CHROME” पर क्लिक करें |
STEP 6. अब आपके कंप्यूटर SCREEN पर एक POPUP आएगा उसमे आपको “ADD EXTENSION” पर क्लिक करना है।
अब आपका एक्सटेंशन इनस्टॉल हो चूका है आप अपने एक्सटेंशन को THREE DOTS > MORE TOOLS > EXTENSIONS में जाके देख सकते हैं।
मोज़िल्ला फायरफॉक्स में एक्सटेंशन कैसे इनस्टॉल करे | HOW TO INSTALL EXTENSION IN MOZILLA FIREFOX BROWSER
अगर आप मोज़िल्ला फायरफॉक्स ब्राउज़र में एक्सटेंशन इनस्टॉल करना चाहते हैं तो आपको FIREFOX ADDON PAGE पर जाना होगा और आप वहाँ से नए नए फायर फॉक्स एक्सटेंशन को डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं।
FIREFOX ADDON PAGE से एक्सटेंशन डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए निचे दिए गए निर्देश को देखिये।
STEP 1. अपना फायर फॉक्स ब्राउज़र खोलिये।
STEP 2. FIREFOX ADDON PAGE पर जाएं और FIND ADDON SEARCH BOX में क्लिक कीजिये।
STEP 3. आपको जो एक्सटेंशन डाउनलोड करना है उसका नाम लिख कर सर्च कीजिये।
STEP 4. ADD TO FIREFOX पर क्लिक कीजिये।
STEP 5. अब SCREEN पर एक POPUP आएगा उसमे “ADD” पर क्लिक कीजिये।
अब आपका एक्सटेंशन इनस्टॉल हो चूका है आप इसे CTRL+SHIFT+A दबा कर और EXTENSION वाले TAB में जाकर देख सकते हैं।
एक्सटेंशन के फायदे | ADVANTAGES OF EXTENSION IN BROWSER
एक्सटेंशन को अपने ब्राउज़र में इनस्टॉल करने के काफी फायदे हैं जैसे की आप किसी मुश्किल काम को आसानी से कर सकते है
उदाहरण के तौर पर अगर आपको किसी अंग्रेजी शब्द का हिंदी अर्थ जानना हो तो आप TRANSLATE एक्सटेंशन को इनस्टॉल या डाउनलोड कर सकते हैं इस जब भी आपको किसी अंग्रेजी शब्द का हिंदी अर्थ जानना हो तो आप बस उस अंग्रेजी शब्द को कॉपी करके एक्सटेंशन में पेस्ट कर दीजिये आपका शब्द वही पर TRANSLATE हो जायेगा।
एक्सटेंशन को ब्राउज़र में इनस्टॉल करने के नुक्सान | DISADVANTAGES OF BROWSER EXTENSION
वैसे तो कोई नुक्सान नहीं है , पर अगर आप किसी एक्सटेंशन को किसी अन्य वेबसाइट से डाउनलोड करके सीधे अपने ब्राउज़र में इनस्टॉल कर लेंगे तो इससे आपका ब्राउज़र हैक भी हो सकता है। इसलिए हमेशा एक्सटेंशन को उसके असली साइट यानी क्रोम वेब स्टोर और फायर फॉक्स स्टोर से ही डाउनलोड और इनस्टॉल करें।
छवि से समझिये | LEARN FROM IMAGES
CHROME MEIN EXTENSION KAISE DOWNLOAD KARE >>
MOZILLA FIREFOX MEIN EXTENSION KAISE DOWNLOAD KARE >>
कुछ जरुरी बातें | SOME IMPORTANT POINTS
कुछ जरुरी बातें जान लीजिये:-
- कभी भी आधिकारिक एक्सटेंशन स्टोर के अलावा अन्य वेबसाइट से एक्सटेंशन्स डाउनलोड और इनस्टॉल न करें |
- एक्सटेंशन आपके ब्राउज़र को धीरे क्र देती हैं इसलिए जिन एक्सटेंशन का इस्तेमाल आप न करे उनको डिलीट कर दें ब्राउज़र से।
- कोशिश करें अच्छे एक्सटेंशन्स ही डाउनलोड करें जिनका RATING अच्छा हो।
- कभी कोई दूसरा व्यक्ति एक्सटेंशन इनस्टॉल करने के लिए कहे या कोई फाइल भेजे तो उसे कभी अपने ब्राउज़र में इनस्टॉल न करें।
बाहरी कड़ियाँ | EXTERNAL LINKS
आधिकारिक एक्सटेंशन स्टोर | Official extension stores
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FREQUENTLY ASKED QUESTIONS
क्या हम फायर फॉक्स में एक्सटेंशन इनस्टॉल कर सकते हैं?
जी हाँ ! आपको बस फायर फॉक्स के extension पेज पर जाके एक्सटेंशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।
क्या हम सफारी में एक्सटेंशन इनस्टॉल कर सकते हैं?
जी हाँ ! आपको बस सफारी के extension पेज पर जाके एक्सटेंशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।
क्या हम क्रोम ब्राउज़र में एक्सटेंशन इनस्टॉल कर सकते हैं?
जी हाँ ! आपको बस क्रोम वेब स्टोर पेज पर जाके एक्सटेंशन को डाउनलोड करना करके इनस्टॉल करना होगा।
क्या हम एज ब्रोसर में एक्सटेंशन इनस्टॉल कर सकते हैं?
जी हाँ ! आपको बस एज ब्राउज़र के extension पेज पर जाके एक्सटेंशन को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा।
क्या हम ओपेरा में एक्सटेंशन इनस्टॉल कर सकते हैं?
जी हाँ ! आपको बस ओपेरा के extension पेज पर जाके एक्सटेंशन को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा।
अंतिम शब्द | FINAL WORDS
उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की कैसे किसी भी ब्राउज़र में एक्सटेंशन इनस्टॉल करते हैं और एक्सटेंशन का कैसे इस्तेमाल करते हैं।
उम्मीद है की आपको ब्राउज़र एक्सटेंशन क्या है | WHAT IS BROWSER EXTENSION जरूर पसंद आया होगा और आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा और आप अपने दोस्तों के साथ भी इसे share जरूर करेंगे।
अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है या सुझाव देना चाहते हैं तो निचे comment करके हमें बताएं और इस post को दोस्तों के साथ share करना न भूलें। ध्यन्यवाद।