चलिए जानते हैं की कैसे आप क्रोम में सारे  लिंक्स को extract कर सकते हैं। 

 

क्रोम में सारे यूआरएल निकालें | Extract All the urls From Google Chrome

सबसे  कंप्यूटर में गूगल क्रोम इनस्टॉल होना अनिवार्य है। 

निचे दिए गए  तरीके को ध्यान से पालन कीजिये और आप सारे यूआरएल को extract कर पाएंगे। 

 

STEP 1.  सबसे पहले अपने कंप्यूटर में GOOGLE CHROME खोलिये। 

 

Extract All the urls From Google Chrome  

 

 

STEP 2. अब CTRL+SHIFT+J दबाएं और CONSOLE  खुल जायेगा। 

 

क्रोम में सारे यूआरएल निकालें | Extract All the urls From Google Chrome

 

STEP 3.  अब निचे दिए हुए कोड को कंसोल में PASTE कर दीजिये और ENTER दबा दीजिये। 

 

urls = $$(‘a’); for (url in urls) console.log ( urls[url].href );

 

Extract All the urls From Google Chrome

 

STEP 4.  अब जितने भी यूआरएल है वो सब आपके स्क्रीन पर दिख जाएंगे आप सब कॉपी कर लीजिये। 

 

क्रोम में सारे यूआरएल निकालें | Extract All the urls From Google Chrome

 

छवि से समझिये | Learn From Images 

 

 

कुछ जरुरी बातें | Some Important Tips

कुछ जरुरी बातें जान लीजिये:-

  • ये किसी भी ब्राउज़र में काम करेगा 
  • ये तरीका हर ब्राउज़र में काम करता है जैसे की chrome, opera, mozilla etc

 

अंतिम शब्द | Final Words  

 

उम्मीद है की आपको क्रोम में सारे यूआरएल निकालें | Extract All the urls From Google Chrome जरूर पसंद आया होगा और आपको कुछ  नया सीखने को मिला होगा और आप अपने दोस्तों के साथ इसे share जरूर करेंगे।  

 

 अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है या हमे कोई  सुझाव देना चाहते हैं तो निचे comment करके हमें बताएं। 

 इस post को दोस्तों के साथ share करना न भूलें।  ध्यन्यवाद।

 

होम पेज यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *