क्या आप अपने कम्प्यूटर में apps को portable बनाना चाहते हैं ताकि जब मन करे किसी भी कंप्यूटर पे आप उन apps को इस्तेमाल कर सके।
चलिए जानते हैं की आप अपने किसी भी computer में apps को portable कैसे बना सकते हैं।
विषयसूची (Table of Contents)
कंप्यूटर में एप्प्स को पोर्टेबल बनाये | Make apps portable in computer
- Portable apps kaise banaye | How to make portable apps
- Apps ko pendrive mein kaise install kare | Install apps in pendrive
- Apps ko external hard disk par kaise install kare | Install apps on external hard drive
- Windows softwares to pendrive | Move app to pendrive
कुछ जरुरी बातें | Some Important Tips
- आप के इन portable apps को कोई भी इंसान कॉपी कर सकता है आपके pendrive से इसलिए सतर्क रहे।
- आप कभी किसी को अपना portable apps वाला pendrive किसी को भी मत दीजिये वरना आपका data चोरी हो सकता है।
- आप हमेशा pendrive में लॉक लगा कर रखिये जिसमे भी आपका portable apps का data है।
- आप अपने किसी भी दोस्त से ये pendrive साझा ना करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल |
Frequently Asked Questions (FAQ)
क्या portableapps को किसी भी कंप्यूटर पर चालाया जा सकता है ?
हाँ ! portableapps को किसी भी कंप्यूटर पर चलाया जा सकता है।
क्या portableapps.com भरोसेमंद है ?
हाँ ! portableapps .com पूरी तरह से trusted website है।
क्या हम portableapps.com को अपने pendrive या hard disk में install कर सकते हैं क्या ?
हाँ ! इसको किसी भी तरह के storage device में इनस्टॉल किया जा सकता है।
शब्दकोष | Glossary
Portable :- एक जगह से दूसरे जगह आसानी से ले जाने योग्य।
Apps :- कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर
Launcher :- स्क्रीन पर दिखने वाला आइकॉन जिसको क्लिक करके app को खोलते हैं।
अंतिम शब्द | Final Words
इस तरह से आप अपने पेण्ड्रीवे में PORTABLEAPPS.COM INSTALLER डाल कर उसे कही भी कभी भी किसी भी कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
उम्मीद है की आपको कंप्यूटर में एप्प्स को पोर्टेबल बनाये | Make apps portable in computer जरूर पसंद आया होगा और आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा और आप अपने दोस्तों के साथ इसे share जरूर करेंगे।
अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है या हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो निचे comment करके हमें बताएं।
इस post को दोस्तों के साथ share करना न भूलें। ध्यन्यवाद।