क्या आपके सिम में VOLTE show नहीं कर रहा है तो जानिये क्यों और इसे कैसे ठीक कर सकते है। मोबाइल का VOLTE ठीक कर के आप HD Voice calls का अनुभव कर सकते हैं। चलिए जानते हैं की
- Fix VoLTE in Mobile | मोबाइल में volte ठीक करें
- mobile mein volte kaise theek karen | How to fix volte in mobile phone
- mobile mein 4G kaise fix karen | how to fix 4G network in mobile
- mobile mein network problem kaise solve karen | Solve network problem in mobile
How to Activate 4G voLTE | मोबाइल में volte कैसे चालू या ठीक करें
जब आप नया सिम लेते हैं तब हो सकता है आपके फ़ोन में volte (voice over long term evaluation) नहीं काम कर रहा हो तब आपको परेशानी हो सकती है HD calls करने में और इंटरनेट की धीमी गति से। आप मोबाइल में voLTE लाने के लिए निचे दिए गए निर्देश का पालन करें आपके फ़ोन में voLTE आ जायेगा।
- सबसे पहले अपने फ़ोन के SETTINGS में जाएँ।
- फिर SIM CARD AND MOBILE NETWORK में जाएँ।
- फिर उस सिम कार्ड में जाएँ जिसमे आपको voLTE चालु करना है।
- वहां पर “Use voLTE” को चालु कर दें।
अब आपके फ़ोन में volte का ये प्रॉब्लम सही हो जायेगा।
How to Activate 4G voLTE in Airtel | Airtel में 4G voLTE को ठीक करें
एयरटेल में volte ठीक करने के लिए :-
- आपका सिम कार्ड 4G enabled होना चाहिए
- आपका फ़ोन 4G supported होना चाहिए
- आपके area में 4G नेटवर्क होना चाहिए
- आपके सिम में रिचार्ज होना चाहीये
आप चाहे तो अपने एयरटेल के सिम से एक मैसेज करके भी अपने 4G को चालु कर सकते है इस प्रकार :- अपने सिम का नंबर जो की 20 अंको का होता है उसे भेज दीजिये 121 पर <20 digit sim number> to 121 इससे आपके एयरटेल सिम में 4G चालु हो जायेगा।
How to Activate 4G voLTE in Jio | Jio में 4G voLTE को ठीक करें
अपने जिओ के सिम में अगर आपको voLTE की दिक्कत आ रही है तो आपको निचे दिए गए निर्देश को देखना चाहिए :-
- आपका सिम कार्ड 4G enabled होना चाहिए
- आपका फ़ोन 4G supported होना चाहिए
- आपके area में 4G नेटवर्क होना चाहिए
- आपके सिम में रिचार्ज होना चाहीये
इन सब के बाद भी आपको दिक्कत है तो आप अपने फ़ोन के settings में जाए और फिर sim card settings and mobile networks जाएँ फिर jio वाले सिम में जाए उसके बाद access point names में जाए वहाँ पर आपको Reset मिलेगा उस पर क्लिक करके APN (access point names) reset कर लें। इसके बाद आपके फ़ोन में जिओ का 4G नवटवर्क आने लग जायेगा।
Enable Volte In Airtel =>
send 20 digit sim number to 121
Airtel Volte Activation Code =>
एयरटेल में volte सही करने के लिए *86583# dial करें
Volte Not Working =>
mobile में volte सही करने के लिए आपको सबसे ऊपर बताये गए तरिके से इसे सही करना होगा। या फिर आप सिम कार्ड को किसी दूसरे मोबाइल में डाल के check कर सकते है।
airtel or jio Volte Activation Number =>
121 या 198 पर फ़ोन करके आप कस्टमर केयर से बात करे और volte अवं 4G को चालु करवा सकते हैं।
how To Enable Volte In Samsung =>
सैमसंग के फ़ोन में volte को सही करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाके सिम कार्ड सेटिंग्स में जाना होगा और वहाँ पर volte वाले सेटिंग को चालू अवं 4G वाले सेटिंग को चालु करना होगा।
airtel Volte Beta =>
एयरटेल का volte कई जगह पर beta यानी की शुरूआती दौर में है तो हो सकता है ऐसे में 4G और volte में कुछ दिक्कत हो।
Volte Switch =>
mobile में volte को सेटिंग में जा कर ON या OFF किया जा सकता है।
airtel Volte Ims Settings =>
बेहतर होगा आप volte को 121 पर कॉल करके कस्टमर केयर से बात करके चालु करवा लें।
full Form Of Volte =>
volte का Full Form होता है Voice over long term evaluation
छवि से समझिये | Learn From Images
कुछ जरुरी बातें | Some Important Tips
कुछ जरुरी बातें जान लीजिये:-
- आप खुले जगह पर 4G नेटवर्क की खोज करें बंद इलाको में नेटवर्क कमज़ोर रहता है।
- अपने फ़ोन के कवर को निकाल कर चेक कर लें की कवर के वजह से तो दिक्कत नहीं है।
बाहरी कड़ियाँ | External Links
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | Frequently Asked Questions (FAQ)
How do you fix a VoLTE problem?
mobile में volte, सिम डालने के 24 घंटे के भीतर आ जाता है।
Why can't I see VoLTE on my phone?
आपके सिम में अगर volte नहीं आ रहा है तो आप 121 या 198 पर कस्टमर केयर से बात करके इसे ठीक करवा सकते हैं।
How do I enable VoLTE code?
How can I activate my Airtel 4G number?
अपने एयरटेल नंबर को एक्टिवेट करने के लिए आपको 59059 पर कॉल करना होगा।
अंतिम शब्द | Final Words
उम्मीद है की आपको Fix VoLTE in Mobile | मोबाइल में volte ठीक करें जरूर पसंद आया होगा और आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा और आप अपने दोस्तों के साथ इसे share जरूर करेंगे।
अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है या हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो निचे comment करके हमें बताएं।
इस post को दोस्तों के साथ share करना न भूलें। ध्यन्यवाद।
होम पेज | यहां क्लिक करें |