आप कॉल लॉग एडिट कैसे करते हैं ये जानना चाहते हैं, चलिए जानते हैं।

कभी कभी ऐसा होता है की आपने किसी से बात किया और आप नहीं बताना या दिखाना चाहते हैं की आपने किस्से या किस नंबर पर बात किया है, तो ये तरीका आपके बहुत काम आएगा। 

जिसके मदद से आप अपने फ़ोन के कॉल लॉग या यु कहे की आये हुए या गए हुए कॉल लिस्ट को एडिट कर सकते हैं और उसे बदल सकते हैं। 

कॉल लॉग कैसे एडिट करे ? |  How To Edit Call Log ?

कॉल लॉग एडिट करने के लिए आपको आपके फ़ोन में प्लेस्टोर से एक एप्प डाउनलोड करना होगा। 

चलिए क्रमबद्ध तरिके से जानते हैं। 

 

STEP 1.  सबसे पहले प्लेस्टोर खोलिये। 

 

कॉल लॉग कैसे एडिट करे How to Edit Call Log Android

 

STEP 2. अब search  for apps & games  में क्लिक करे। 

 

कॉल लॉग कैसे एडिट करे How to Edit Call Log Android

 

STEP 3. अब call log editor लिख कर सेर्च करे। 

 

कॉल लॉग कैसे एडिट करे How to Edit Call Log Android

 

STEP 4.  अब install पर क्लिक करे और इस app को इनस्टॉल कर लीजिये। 

 

कॉल लॉग कैसे एडिट करे How to Edit Call Log Android

 

STEP 5.  अब open पर क्लिक करके एप्प को खोलिये। 

 

कॉल लॉग कैसे एडिट करे How to Edit Call Log Android

 

STEP 6.  अब call log manager पर क्लिक करे।  

 

कॉल लॉग कैसे एडिट करे How to Edit Call Log Android

 

STEP 7. अब ALLOW पर क्लिक करके PERMISSION  दें। 

 

कॉल लॉग कैसे एडिट करे How to Edit Call Log Android

 

STEP 8. अब ADD A NEW CALL RECORD पर क्लिक करें। 

 

कॉल लॉग कैसे एडिट करे How to Edit Call Log Android

 

STEP 9. अब अपनी पसंदीदा नंबर और बाकी details डाल कर update या save कर दें। 

 

कॉल लॉग कैसे एडिट करे How to Edit Call Log Android

 

STEP 10. अब आपका डाला हुआ details update हो गया है। 

 

कॉल लॉग कैसे एडिट करे How to Edit Call Log Android

 

 

कॉल लॉग एडिट करने के फायदे | Advantage of Editing Call Log

इस तरह से आप कॉल लॉग को एडिट करके ये छुपा सकते हैं की आपने किस्से बात किया है या फिर वो कोई आपका दोस्त हो या फिर कोई और। 

इस तरह से आप बच जायेंगे और आपका कॉल लॉग कोई नहीं देख सकेगा। 

कॉल लॉग एडिट करने के नुक्सान | Disadvantage of Editing Call Log

कॉल लॉग को एडिट करने नुक्सान भी हैं जैसे की अगर आपने कॉल लॉग को एडिट कर दिया है तो हो सकता है असली कॉल वाला नंबर आप भूल जाए। 

इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें। 

 

छवि से समझिये | Learn From Images 

 

 

कुछ जरुरी बातें | Some Important Tips

कुछ जरुरी बातें जान लीजिये:-

  • अपना फ़ोन किसी को इस तरह से न दें क्यूंकि हो सकता है की वो आपके फ़ोन से कही बात करके ये एप्प खोल कर कॉल लॉग एडिट करदे ऐसे में आपको पता भी नहीं चलेगा की उसने की नंबर पर बात किया है। 
  • किसी को अपना फ़ोन यु ही न दें हो सकता है वो आपके ही किसी कॉल लॉग को एडिट करदे तो आपको पता नहीं चलेगा। 

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | Frequently Asked Questions (FAQ)

 

क्या कॉल लॉग किसी भी एंड्राइड मोबाइल में किया जा सकता है?

हाँ ! इसके लिए आपके पास बस एक एंड्राइड मोबाइल होना आवश्यक है।

क्या मेरे एडिट किये हुए कॉल लॉग को वापस पहले जैसा किया जा सकता है क्या?

नहीं ! क्यूंकि जो एक बार एडिट हो गया है उसे फिरसे बदलने के लिए आपको उसे वापस एडिट करना होगा।

 

अंतिम शब्द | Final Words  

उम्मीद है की आपको कॉल लॉग कैसे एडिट करे | How to Edit Call Log Android जरूर पसंद आया होगा और आपको कुछ  नया सीखने को मिला होगा और आप अपने दोस्तों के साथ इसे share जरूर करेंगे।  

 

 अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है या हमे कोई  सुझाव देना चाहते हैं तो निचे comment करके हमें बताएं। 

 इस post को दोस्तों के साथ share करना न भूलें।  ध्यन्यवाद।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *