क्या आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी फाइल या फोल्डर को  छुपाना चाहते है वह भी बिना किसी अतिरिक्त सॉफ्टवेयर या एप्प को डाउनलोड किये |

कभी-कभी ऐसा होता है की हमारे कंप्यूटर में बहुत ही ज़रूरी फाइल्स होते हैं जिनको हम खोना या डिलीट करना नहीं चाहते हैं |

आपको क्यों किसी फाइल या फोल्डर को छुपाने की ज़रूरत है ?

मान लीजिये आपने अपना कंप्यूटर किसी को इस्तेमाल करने के लिए दिया हो और हो सकता है की जाने या अनजाने में उस व्यक्ति से आपका कोई ज़रूरी फाइल या फोल्डर डिलीट हो जाए फिर तो ये आपके लिए मुसीबत बन सकता है |

इससे अच्छा ये होगा की आप पहले ही उस फाइल या फोल्डर को छुपा दे ताकि कोई भी उस फाइल या फोल्डर के साथ छेड़-छाड़ न कर सके न ही उसे डिलीट कर सके |

कौन कौन से तरीके हैं किसी फाइल या फोल्डर को छुपाने के ?

1 .  CMD (command prompt):-

इसमें आपको विंडोज में दिए गए कमांड प्रांप्ट (command prompt) की ज़रूरत पड़ेगी और कुछ कमांड्स (commands) जिसके मदद से आप किसी भी फाइल या फोल्डर को छुपा सकते हैं पर ये तरीका भी थोड़ा सा मुश्किल है  इससे अच्छा दूसरा एक तरीका है जिसके मदद से आप सीधे (Windows Explorer) विंडोज एक्स्प्लोरर के मदद से ही फाइल या फोल्डर को छुपा सकते हैं (command prompt) कमांड प्रांप्ट के ही कमांड्स को डायरेक्ट (Windows Explorer)  विंडोज एक्स्प्लोरर में इस्तेमाल करके |

2.  Windows Explorer (direct method / special trick):-

यह तरीका सबसे अच्छा है और सबसे आसान भी है| चलिए जानते हैं की कैसे क्या करना होगा किसी भी फाइल या फोल्डर को छुपाने के लिए |

 1. फाइल या फोल्डर को छुपाने का तरीका :-

  • सबसे पहले अपको अपने कंप्यूटर में विंडोज एक्स्प्लोरर (THIS PC) खोलना है ।
  • फिर उस ड्राइव या हार्ड डिस्क में जाना है जहा पर वो फाइल या फोल्डर है जिसको आप छुपाना चाहते हैं |
  • अब आपके विंडोज एक्स्प्लोरर (THIS PC) में फाइल और फोल्डर सब का नाम दिखने लगेगा |
  • अब आपको ऊपर दिए हुए एड्रेस बार (ADDRESS BAR) में क्लिक करना है और लिखना है:-

attrib +h +s +r /s /d “फाइल या फोल्डर का पूरा नाम जिसको छुपाना है”

अब आपका वो फाइल या फोल्डर छुप जायेगा और विंडोज एक्स्प्लोरर में नहीं दिखेगा |

ये तो था फाइल या फोल्डर को छुपाने के लिए अब जानते हैं छुपाये हुए फाइल या फोल्डर को वापिस कैसे लाते हैं |

2. छुपाये हुए फाइल या फोल्डर को वापिस लाने का तरीका :-

  • सबसे पहले अपको अपने कंप्यूटर में विंडोज एक्स्प्लोरर (THIS PC) खोलना है ।
  • फिर उस ड्राइव या हार्ड डिस्क में जाना है जहा पर वो फाइल या फोल्डर है जिसको आप छुपाये थे |
  • अब आपके विंडोज एक्स्प्लोरर (THIS PC) में फाइल और फोल्डर सब का नाम दिखने लगेगा पर वो फाइल नहीं दिख रहा होगा जिसको आप छुपा चुके हैं |
  • अब आपको ऊपर दिए हुए एड्रेस बार (ADDRESS BAR) में क्लिक करना है और लिखना है:-

attrib -h -s -r /s /d “उस फाइल या फोल्डर का पूरा नाम जिसको छुपाया गया था”

अब आपका वो फाइल या फोल्डर वापस आ जायेगा और विंडोज एक्स्प्लोरर में दिखने लग जायेगा |

3.  छुपाये हुए फाइल या फोल्डर को डायरेक्ट कैसे खोले (बिना वापस लाये) :-

  • सबसे पहले अपको अपने कंप्यूटर में विंडोज एक्स्प्लोरर (THIS PC) खोलना है ।
  • फिर उस ड्राइव या हार्ड डिस्क में जाना है जहा पर वो फाइल या फोल्डर है जिसको आप छुपाये थे |
  • अब आपके विंडोज एक्स्प्लोरर (THIS PC) में फाइल और फोल्डर सब का नाम दिखने लगेगा पर वो फाइल नहीं दिख रहा होगा जिसको आप छुपा चुके हैं |

अब आपको ऊपर दिए हुए एड्रेस बार (ADDRESS BAR) में क्लिक करना है और उस फाइल या फोल्डर का पूरा एड्रेस लिखना है जिसको आप खोलना चाहते हैं बिना वापस लाये |

 

एक उदाहरण से समझिये :-

जैसे में मान लीजिये आपने किसी फाइल या किसी फोल्डर को छुपाया हुआ है जिसका नाम xyz है जो की आपके कंप्यूटर के D ड्राइव के अंदर something नाम के फोल्डर के अंदर रखा हुआ है तो अब आपको उस फाइल या फोल्डर को बिना वापस लाये खोलने के लिए  एड्रेस बार में उस फाइल या फोल्डर का पूरा एड्रेस लिखना होगा :-

 D:\something\xyz

और बस एंटर दबा दीजिये और वो फाइल या फोल्डर खुल जायेगा |

इन बातों का ध्यान रखें :-

  1. जिसभी फाइल या फोल्डर को आप छुपा रहे हैं उसका पूरा लोकेशन (वो किस ड्राइव या फोल्डर में है ) याद रखे वरना आप ढूंढ नहीं पाएंगे की जिस फाइल या फोल्डर को आप छुपाये थे वो किस ड्राइव या फोल्डर के अंदर है  |
  2. जिस ड्राइव में आप फाइल छुपाये हुए हैं उसको यदि फॉर्मेट कर दिया जाए तो आपका द्वारा छुपाया गया फाइल या फोल्डर भी डिलीट हो जायेगा कोई भी ड्राइव फॉर्मेट करने से पहले अपने छुपाये हुए फाइल को किसी दूसरे जगह पर सुरक्षित कॉपी करके रख लें |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *