क्या आप जानना चाहते हैं की आपके कंप्यूटर में कौनसे apps या software इन्सटाल्ड हैं ?
इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानें की कैसे आप अपने कंप्यूटर में देख app और software आपने install करके रखा है।
विषयसूची (Table of Contents)
कैसे देखे कंप्यूटर के सारे एप्प्स और सॉफ्टवेयर | How To check all installed apps and software in computer
- COMMAND PROMPT मदद से :->
STEP 1. अपने कंप्यूटर में COMMAND PROMPT यानी की CMD खोलिये।
STEP 2. अब COMMAND PROMPT में निचे दिए हुए कोड को लिख कर ENTER दबाएं।
wmic product get name
STEP 3. अब आपको अपने स्क्रीन पर जितने भी इन्सटाल्ड एप्प्स और सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में हैं उनका एक लिस्ट दिख जायेगा।
STEP 4. अब आप इस लिस्ट को सेव कर लीजिये या स्क्रीनशॉट ले लीजिये जिससे की आपको फिरसे कोड न डालना परे।
छवि से समझिये | Learn From Images
कुछ जरुरी बातें | Some Important Tips
कुछ जरुरी बातें जान लीजिये:-
- इसकी मदद से आप किसी भी विंडोज कंप्यूटर की सारी इन्सटाल्ड सॉफ्टवर्स को देख सकते हैं
- ये कोड सिर्फ विंडोज कंप्यूटर में ही काम करता है लिनक्स या मैक में यह काम नहीं करेगा
अंतिम शब्द | Final Words
उम्मीद है की आपको सारे इन्सटाल्ड प्रोग्राम्स देखे | List All Installed Programs in Computer जरूर पसंद आया होगा और आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा और आप अपने दोस्तों के साथ इसे share जरूर करेंगे।
अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है या हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो निचे comment करके हमें बताएं।
इस post को दोस्तों के साथ share करना न भूलें। ध्यन्यवाद।