क्या आप भी जानना चाहते हैं की ( Phone Mein Kya Chalaya Gaya | Track Mobile Usage ) आपके एंड्राइड फ़ोन में कब कब क्या क्या चलाया गया है तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़िए और आप हर वो तरीका जान जायेंगे जिसके मदद से आप अपने फ़ोन के उन सारे बातों को जान सकते हैं जिनके मदद से आप ये चेक कर सकते है की कब आपके मोबाइल फ़ोन में क्या चलाया गया है।
ये काफी आसान है, इस तरीके के मदद से आप हर वो चीज अपने फोन में चेक कर सकते हैं कि कब आपके फोन में कौन सा ऐप चलाया गया है।
चलिए जानते हैं :-
- Phone Mein Kya Chalaya Gaya hai pata kare | Track mobile usage
- phone mein kaunsa app khola gaya hai | which apps opened on mobile
- mobile mein kya delete kiya gaya hai pata kare | what delete in mobile
- mobile mein kya open kiya gaya hai | know usage of android apps
- Phone mein kya chalaya gaya | Track Mobile Usage
विषयसूची (Table of Contents)
कैसे चेक करें फोन में क्या चलाया गया है | How To Track Phone Usage
आपके मन मे अब आ रहा होगा कि कैसे किसी भी मोबाइल में check कर सकते है कब क्या चलाया गया है।
चलिए जानते हैं कि वह कौन-कौन से तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन के यूसेज को जान सकते हैं.
DIGITAL WELLBEING की मदद से
DIGITAL WELLBEING एक ऐप है जिसकी मदद से आप जान सकते हैं कि कौन सा ऐप आपके फोन में कितनी देर तक चलाया गया है।
आपको दो चीजें बताइ जाती है, पहला यह कि कौन सा ऐप कितनी देर चलाया गया है, दूसरा यह कि कब कब कौन कौन सा ऐप चलाया गया है।
इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा और वहां DIGITAL WELLBEING सर्च करना होगा फिर इस ऐप को खोलना होगा।
जैसे ही आप इस एप्प1 को खोलेंगे आपको सारा data दिख जाएगा अपने फ़ोन का की कब आपने क्या क्या चलाया है अपने फ़ोन में।
GOOGLE ACCOUNT MYACTIVITY की मदद से
Google account की मदद से भी आप अपना सारा data देख सकते हैं कि कब आपके फ़ोन मैं क्या क्या चलाया गया है ।
इसके लिए आपको https://myactivity.google.com/item पर जाना होगा वहां पर आपको पूरा list दिख जाएगा कि कब कब आपने अपने मोबाइल में क्या किया है।
इससे आपको सबकुछ पता चल जाएगा पर आपके फ़ोन में जिस google account से login होगा वही गूगल एकाउंट आपको लॉगिन करना होगा सारे details देखने के लिए ।
GOOGLE DASHBOARD की मदद से
इस तरीके के लिए आपको गूगल डैशबोर्ड पर जाना होगा जिसका लिंक है
https://myaccount.google.com/dashboard
यहां से आपको वो सारी जानकारी मिल जाएगी जो आपको चाहिए।
कुछ जरुरी बातें | Some Important Tips
कुछ जरुरी बातें जान लीजिये:-
- कभी भी अपना gmail किसी दूसरे व्यक्ति के mobile या computer में ना खोलें
- कभी किसी को भी अपने पासवर्ड को न बताएं
- हर महीने अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलते रहिये
- अगर आपका अकाउंट हैक हो जाए तो इसकी सूचना सीधे crime branch को दीजिये
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | Frequently Asked Questions (FAQ)
क्या हम गूगल अकाउंट की मदद से देख सकते हैं की कब क्या चालाया गया है मोबाइल में ?
जी हाँ बिलकुल आप जान सकते हैं बस आपको अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करना होगा।
क्या किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल में अपने गूगल अकाउंट को खोलना सेफ होता है या नहीं ?
बिलकुल नहीं, ऐसा करने पर आपका पासवर्ड हैक हो सकता है।
अंतिम शब्द | Final Words
उम्मीद है की आपको फ़ोन में क्या चलाया गया है कैसे पता करें | TRACK MOBILE USAGE जरूर पसंद आया होगा और आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा और आप अपने दोस्तों के साथ इसे share जरूर करेंगे।
अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है या हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो निचे comment करके हमें बताएं।
इस post को दोस्तों के साथ share करना न भूलें। ध्यन्यवाद।