क्या आप भी जानना चाहते है की notepad se website kaise block kare? , नोटपैड से वेबसाइट कैसे ब्लॉक करे कंप्यूटर में ?
तो बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट में हम आगे जानेंगे की kaise block kare website computer mein ?
किसी वेबसाइट को क्यों ब्लॉक करने की जरुरत पड़ती है?
असल में जब आप नहीं चाहते की कोई इंसान आपके कंप्यूटर में किसी विशेष वेबसाइट को खोले तो आप उस वेबसाइट को अपने कंप्यूटर में ब्लॉक कर देंगे इससे होगा ये की वो इंसान आपके कंप्यूटर में वो वेबसाइट नहीं खोल पायेगा ।
विषयसूची (Table of Contents)
नोटपैड से वेबसाइट कैसे ब्लॉक हो जाती है , ये काम कैसे करता है ? | How To Block Websites With Notepad
notepad से वेबसाइट कैसे ब्लॉक हो जाती है? ये समझने के लिए आपको पहले ये समझना होगा की आखिर कंप्यूटर में HOSTS फाइल क्या होता है ?
HOSTS फाइल जो है वो ETC फोल्डर के अंदर रहता है , C ड्राइव में |
यह एक साधारण सा text फाइल होता है।
कंप्यूटर में होस्ट फाइल वह सिस्टम फाइल है जो होस्ट के नाम को IP ADDRESS पर मैप करता है।
हर वेबसाइट का एक अनूठा ip address होता है, ip address को याद रख पाना मुश्किल होता है इसलिए हम इसे नाम देते हैं ताकि हमें वेबसाइट के नाम याद रखने में आसानी हो।
एक IP Address एक अनूठा पता होता है जो की इंटरनेट या स्थानीय नेटवर्क (local network) पर किसी डिवाइस की पहचान करता है।
होस्ट को IP से मैप करने का मतलब है की कोई वेबसाइट है जिसका कोई नाम है जैसे की google.com, अब इसका कोई ip address होगा जिसपे यह डोमेन पॉइंट करता होगा। बस इसी की मदद से हम वेबसाइट को ब्लॉक कर देते हैं.
जब हम होस्ट्स फाइल में वेबसाइट के नाम को 127.0.0.1 पर मैप कर देते हैं तो फिर होता ये है की वेबसाइट का असल में IP address कुछ और था पर अब जब हमने उसे 127.0.0.1 पर मैप कर दिया है तो वो वेबसाइट खुल नहीं पायेगा और error देगा क्यूंकि वो वेबसाइट अपने असली ip address तक नहीं पहुंच पा रहा है तो इस तरह वेबसाइट ब्लॉकिंग काम करता है।
नोटपैड से कैसे वेबसाइट ब्लॉक करे | Block Website Via Notepad in Computer
चलिए क्रमबद्ध तरिके से जानते हैं की नोटपैड की मदद से कैसे वेबसाइट को ब्लॉक करें अपने कंप्यूटर में ?
STEP 1. अपने कंप्यूटर में “THIS PC” खोलिये।
STEP 2. C:\Windows\System32\drivers\etc इस फोल्डर के अंदर जाएँ।
STEP 3. “HOSTS” फाइल पर right click करके open with notepad करें।
STEP 4. अब जिस भी वेबसाइट को आप ब्लॉक करना चाहते हैं उसका URL या नाम उस hosts फाइल में सबसे निचे लिख दें और उसके नाम के पहले 127.0.0.1 ये ip address लगा दें।
उदाहरण के लिए अगर आपको 3 वेबसाइट ब्लॉक करना है जो की हैं | Example How To Block Websites
- facebook.com
- instagram.com
- website.com
तो उनका नाम आप निचे दिए हुए तरिके से लिखोगे और नाम के पहले 127.0.0.1 लिखना जरुरी है।
127.0.0.1 facebook.com
127.0.0.1 instagram.com
127.0.0.1 website.com
आप इस तरह से उन वेबसाइट का नाम लिख कर फाइल को सेव कर दीजिये। अब जो भी वेबसाइट आपने उस फाइल में डाले हैं वो ब्लॉक हो गए अब वो नहीं खुलेंगे जबतक आप वापस उन वेबसाइट को उस फाइल में से नहीं हटा देते।
वेबसाइट ब्लॉक करने के फायदे | Advantage of Blocking Websites
किसी भी वेबसाइट को अपने कंप्यूटर में ब्लॉक करने के कई फायदे और नुक्सान हैं, हम पहले फायदों के बारे में बात कर लेते हैं।
जैसे में एक उदाहरण के तौर पर मैं समझाना चाहूंगा
मान लीजिये की आप अपने कंप्यूटर को दूसरे लोगो को इस्तेमाल करने देते हैं और वे किसी गलत साइट को न खोले इस कारण से भी वेबसाइट को ब्लॉक कर देना एक अच्छा उपाय है ताकि आपका कंप्यूटर वायरस से बचा रहे।
ये भी हो सकता है की आपके घर में छोटे बच्चे हो और आप नहीं चाहते की वो सारा दिन सोशल मीडिया पर लगे रहे तो आप उन चुनिंदा वेबसाइट को ब्लॉक कर दीजिये फिर वो उन वेबसाइट को नहीं खोल पाएंगे।
वेबसाइट ब्लॉक करने के नुक्सान | Disadvantages of Blocking Websites
वेबसाइट को ब्लॉक करने पर सबसे बड़ा नुक्सान ये हो सकता है की अगर आपने किसी वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया और भूल गए की वो वेबसाइट आपने ब्लॉक किया हुआ है तो ऐसे में आप परेशान हो जायेंगे की वो वेबसाइट खुल क्यों नहीं रहा।
छवि से समझिये | Learn From Images
कुछ जरुरी बातें | Some Important Tips
कुछ जरुरी बातें जान लीजिये:-
- जब भी किसी वेबसाइट को आप इस तरिके से ब्लॉक करे तो ये ध्यान रखे की आपने ब्लॉक की हुई है इस वेबसाइट को वरना आप खुद कभी परेशान हो जायेंगे जब वेबसाइट खुलेगा नहीं।
- जब भी आप hosts file को एडिट करें तो एडिट करने से पहले hosts file का बैकअप जरूर सेव करलें।
बाहरी कड़ियाँ | External Links
NOTEPAD क्या है ? (WIKIPEDIA)
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल |
Frequently Asked Questions (FAQ)
क्या हम HOSTS FILE से कितने भी वेबसाइट ब्लॉक कर सकते हैं ?
हाँ ! आप HOSTS FILE से कितने भी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते हैं।
क्या HOSTS FILE से ब्लॉक किये गए वेबसाइट को फिरसे अनब्लॉक कर सकते हैं ?
हाँ ! जिन वेबसाइट को आपने HOSTS FILE से ब्लॉक किया है उनको आप अनब्लॉक कर सकते हैं HOSTS FILE से हटा कर।
क्या HOSTS FILE को एडिट करने से मेरा कंप्यूटर खराब हो सकता है ?
नहीं ! आपका कंप्यूटर खराब नाही होगा।
शब्दकोष | Glossary
- NOTEPAD – नोटपैड एक शब्द संपादक है।
- IP ADDRESS – किसी डिवाइस की पहचान करता है।
अंतिम शब्द | Final Words
आज आपने सीखा की कैसे नोटपैड से वेबसाइट ब्लॉक करें | कैसे HOSTS FILE की मदद से वेबसाइट ब्लॉक करें।
उम्मीद है की आपको Notepad से वेबसाइट कैसे block करें | Block Websites Via Notepad जरूर पसंद आया होगा और आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा और आप अपने दोस्तों के साथ इसे share जरूर करेंगे।
अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है या हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो निचे comment करके हमें बताएं।
इस post को दोस्तों के साथ share करना न भूलें। ध्यन्यवाद।