क्या आप अपने विंडोज में इनस्टॉल किये हुए सॉफ्टवेयर को देखना चाहते। ( Windows mein installed apps dekhen | View installed apps in windows )
निचे दिए गए निर्देश से आप अपने कंप्यूटर में डाउनलोड और इनस्टॉल किये हुए सारे सॉफ्टवेयर देख सकते हैं।
विषयसूची (Table of Contents)
Windows Mein Installed Software Kaise Dekhne ? | कंप्यूटर में इन्सटाल्ड सॉफ्टवेयर कैसे देखें ?
निचे दिए हुए निर्देश देखें :
STEP 1. ms-settings:appsfeatures इस लिंक पर क्लिक करें।
STEP 2. अब आपके ब्राउज़र में इस तरह का ऑप्शन आएगा उसपे “open settings” पर क्लिक करें।
STEP 3. अब आपका apps वाला सेटिंग्स स्क्रीन खुल जायेगा यहां पर आप सारे इन्सटाल्ड apps देख सकते हैं।
छवि से समझिये | Learn From Images
कुछ जरुरी बातें | Some Important Tips
कुछ जरुरी बातें जान लीजिये:-
- आप सेटिंग्स में जाकर भी इन्सटाल्ड सॉफ्टवेयर को देख सकते हैं
- SETTINGS > APPS में जाकर भी देख सकते हैं APPS कौन कौन से INSTALLED हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | Frequently Asked Questions (FAQ)
हाँ ! SETTINGS > APPS में जाकर सभी इन्सटाल्ड अप्प्स को देखा जा सकता है।
हाँ ! settings में जा कर भी apps को uninstall किया जा सकता है। सीटिंग में जाकर सभी इन्सटाल्ड सॉफ्टवेयर देखें जा सकते हैं क्या ?
क्या सेटिंग्स से सॉफ्टवेयर uninstalll किया जा सकता है ?
अंतिम शब्द | Final Words
उम्मीद है की आपको Windows Mein Installed Apps Dekhen | View Installed Apps in Windows जरूर पसंद आया होगा और आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा और आप अपने दोस्तों के साथ इसे share जरूर करेंगे।
अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है या हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो निचे comment करके हमें बताएं।
इस post को दोस्तों के साथ share करना न भूलें। ध्यन्यवाद।
होम पेज | यहां क्लिक करें |