क्या आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के विंडोज का लाइसेंस की (windows 10 license key) भूल गए है या निकालना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
कई बार आपको किसी कारण से आपका कंप्यूटर फॉर्मेट करना परता है तो ऐसे में आप नया विंडो इनस्टॉल करते हैं|
उसके बाद आपको विंडो को एक्टिवेट (ACTIVATE) करने के लिए एक्टिवेशन की (ACTIVATION KEY) या प्रोडक्ट की (PRODUCT KEY) की आवश्यकता परती है |
ऐसे में आप सोचेंगे कैसे कुंजी प्राप्त की जाए (Window 10 License Key Kaise Nikaale) (Window 10 Product Key Kaise Nikaale).
निचे दिए हुए STEPS को सही सही फॉलो करने पर आप अपने windows 10 product key को प्राप्त कर सकते हैं |
विंडोज 10 में प्रोडक्ट कुंजी (Product Key) कैसे निकालें
चलिए क्रमबद्ध तरीके से जानते हैं कैसे विंडोज 10 की लाइसेंस को (windows 10 license key nikaale) निकालें |
STEP 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में WINDOW BUTTON+R दबााएँ | आपका RUN विंडो खुल जायेगा |
STEP 2. RUN विंडो में cmd लिखें और OK पर क्लिक करें |
STEP 3. अब निचे दिए हुए कोड को कॉपी कर लें और COMMAND PROMPT (CMD) में पेस्ट करके ENTER दबाएं |
wmic path SoftwareLicensingService get OA3xOriginalProductKey
STEP 4. अब आपका विंडोज 10 का प्रोडक्ट की (WINDOWS 10 PRODUCT KEY) दिख जायेगा | अब आप इस प्रोडक्ट key को किसी जगह सेव करलें या फिर स्क्रीनशॉट लेलें |
FREQUENTLY ASKED QUESTIONS (FAQ)
क्या फ्री में विंडोज एक्टिवटे होता है ?
नहीं ! फ्री में विंडोज एक्टिवटे नहीं होता है।
क्या विंडोज एक्टिवटे करने के लिए पैसे देने होंगे ?
अगर आपने पहले से विंडोज खरीदी हुई है तो पैसे नहीं देने होंगे। जो प्रोडक्ट key आपके पास है उसी की मदद से आप विंडोज एक्टिवटे कर पाएंगे।
क्या विंडोज क्रैक करके चलाना सही होता है ?
बिलकुल नहीं ! क्रैक विंडोज अपने कंप्यूटर में डालने पर अलग अलग तरह के वायरस आपके कंप्यूटर में आ सकते हैं।
FINAL WORD
इस तरह आप अपने WINDOWS 10 PRODUCT KEY को निकाल सकते हैं |
इस पोस्ट से आपने जाना की आप अपने विंडोज 10 के प्रोडक्ट key को कैसे निकाल सकते हैं command prompt के मदद से |
आप अपने विंडोज की लाइसेंस कुंजी या प्रोडक्ट कुंजी को किसी को न बातये वरना आपका लाइसेंस कुंजी माइक्रोसॉफ्ट द्वारा ब्लॉक कर दिया जायेगा अगर एक से अधिक कंप्यूटर में एक ही लाइसेंस कुंजी का इस्तेमाल किया जायेगा तो।
अगर आप और कोई सवाल पूछना चाहते है तो निचे comment करके हमें बताएं |