इस पोस्ट में हमने वाईपर4एंड्राइड के लिए बेस्ट सेटिंग्स बताया है जिसको आप अपने वाईपर में करके गाना सुनने का मज़ा उठा सकते हैं ।
विषयसूची (Table of Contents)
वाईपर4एंड्राइड के बेस्ट सेटिंग्स | BEST VIPER4ANDROID SETTINGS
निचे दिए गए निर्देश को ध्यान से देखने पर आपको पता चल जायेगा की किस तरीके से आप वाईपर में बेस्ट सेटिंग्स कर सकते हैं।
STEP 1. अपने फ़ोन में वाईपर4एंड्राइड खोल लीजिये |
STEP 2. अब निचे दिए हुए निर्देश के अनुसार वाईपर में सेटिंग्स कर लें |
वाईपर4एंड्राइड डाउनलोड | Viper4Android Download
निचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण स्रोत हैं जहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं Viper4Android से जुड़े files |
- MAGISK MODULE DOWNLOAD HERE (viper4androidfx)
- ROOTLESS DRIVER INSTALLER DOWNLOAD HERE
- V4A PROFILE CONVERTER DOWNLOAD HERE
- V4A VDC’S DOWNLOAD HERE
छवि से समझिये | Learn From Images
कुछ जरुरी बातें | Some Important Tips
कुछ जरुरी बातें जान लीजिये:-
- जब भी आप सेटिंग्स कर रहे हो तो ध्यान रखें सेटिंग्स सेव जरूर कर लें |
- ज्यादा “OUTPUT GAIN” करने पर आपके कानो पर और आपके सुनने की क्षमता पर बुरा असर हो सकता है |
- हमेशा Medium volume पर ही सुनने |
बाहरी कड़ियाँ | External Links
Sources : https://zackptg5.com/
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | Frequently Asked Questions (FAQ)
क्या viper4android बिना rooted mobile में चलाया जा सकता है क्या ?
नहीं ! viper4android को बिना rooted mobile में नहीं चलाया जा सकता है |
क्या viper4android इस्तेमाल करने से फ़ोन हैक हो जायेगा ?
नहीं ! viper4android को इस्तेमाल करने से फ़ोन हैक नहीं होता है |
क्या viper4android से सुनने पर कान पर असर परता है ?
हाँ ! अगर आप सिमित सेटिंग्स और आवाज़ धीरे करके सुनेंगे तो कोई दिक्कत नहीं होगी |
अंतिम शब्द | Final Words
इस तरह से आप अपने मोबाइल फ़ोन में viper4android की सेटिंग्स को कर सकते हैं और बेहतरीन आवाज़ का आनंद ले सकते हैं |
उम्मीद है की आपको वाईपर4एंड्राइड के बेस्ट सेटिंग्स | Best Viper4android Settings जरूर पसंद आया होगा और आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा और आप अपने दोस्तों के साथ इसे share जरूर करेंगे।
अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है या हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो निचे comment करके हमें ज़रूर बताएं।
इस post को दोस्तों के साथ share करना न भूलें। ध्यन्यवाद।
होम पेज | यहां क्लिक करें |